PM Modi:- US visit QUAD शिखर-सम्मेलन में PM Modi पहुंचे: अमेरिका में मोदी और चीन बेचैन! QUAD बैठक पर सबकी नजरें

PM Modi:- US visit Updates: अमेरिका में मोदी और चीन बेचैन! QUAD बैठक पर सबकी नजरें

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक जारी है. पीएम मोदी आज ही अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. उनका विमान भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े सात फिलडेल्फिया पहुंचा. पीएम मोदी QUAD शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रवा‍सी भारतीयों में जबरदस्‍त उत्‍साह है. फिलडेल्फिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के विमान से उतरने और फिर उनके डेलवेयर पहुंचने तक हर कहीं प्रवासी भारतीय उनके स्‍वागत में खड़े नजर आए. अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ में भाग लेंगे. हालांकि पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा से चीन बेचैन है. यही कारण है कि QUAD ग्रुप की बैठक पर सबकी नजरें हैं. अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन ने QUAD नेताओं के शिखर सम्‍मेलन के लिए वॉशिंगटन से करीब 170 किलोमीटर दूर अपने गृहनगर विलमिंगटन के अपने पसंदीदा आवास को चुना है. क्वाड के सदस्य देशों ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस और जापान के पीएम किशिदा फुमियो भी अमेरिका पहुंच चुके हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top